konsi ledger ke andar aayega tally bank account

बैंक से सम्बंधित सभी प्रकार के Transaction की Entries, Tally में Bank account के Under आऐगी।

Shubham Gupta: हिंदी में सीखे इस बेवसाइड को 10-Nov-2018 को बनाया गया है। जहाँ पर मैं टैली, सीपीसीटी, कंप्यूटर बेसिक कोर्स, जीएसटी, कॉमर्स में कक्षा-11वी और कक्षा-12वी, एचटीएमएल, हिन्दी और अग्रेंजी टाइपिंग, पीजीडीसीए, बी.कॉम और इंटरनेट से जुड़ी रोचक जानकारियों से रिलेटेड आर्टिकल शेयर करता हुँ। मेरा नाम शुभम गुप्ता है, मैं एक भारतीय नागरिक हुँ। हिंदी में अच्छी जानकारी होने के साथ-साथ मुझे लोगो की मदद करना, उनकी समस्या हल करना और उन्हें सलाह देना बहुत पसंद है। लोग सीख सके इस उद्देश्य से हमने ये वेबसाइड हिंदी में बनाया है। जिससे लोग आसानी से कंप्यूटर कोर्स हिंदी में सीखे और खुद भी सिख कर लोगो को सीखा सके हमारी वेबसाइड गुप्ता कंप्यूटर इंस्टिटयूट पर विजिट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।। हमारी वेबसाइड पर विजिट करने से क्या फायदा है। सबसे पहले हमे कुछ सीखना या जानना है तो फायदा और नुकसान ये बात तो होनी ही नही चाहिए क्योंकि हिंदी में सीखे पर आपको सिर्फ फायदा ही होगा नुकसान नही यह पर आपके हिसाब से ही हिंदी में कम्यूटर कोर्स हमारी वेबसाइड पर सीखे को मिलते हैं। ताकि आप लगातार हिंदी में सीखते और जानते रहे और हमारी वेबसाइड पर डेली पोस्ट व अपडेट किये जाते है। धन्यवाद।